About

MESSAGE FROM CEO

प्रिय छात्रों,

श्री जैन पाठशाला सभा द्वारा संचालित श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश के इच्छुक सभी छात्रों का हार्दिक स्वागत है। आप एक ऐसे श्रेष्ठ व राज्य के अग्रणी महाविद्यालय के छात्र बनने जा रहे है, जिसने विगत 67 वर्षो से उच्च कोटि की परम्पराओं का निर्वहन करते हुए सदैव कर्तव्यपरायणता, समर्पणशीलता, अनुशासन व अध्यापन कुशलता के प्रतिमान स्थापित कर स्वस्थ वातावरण बनाये रखा है।

मानव जीवन अमूल्य निधि है, इस जीवन को पवित्रता एवं सफलता के साथ जीना हमारा उद्देश्य है। जीवन में सफलता प्राप्ति के लिए शिक्षा ही ऐसा माध्यम है हमारे जीवन को प्रकाशमय करती है। आपके जीवन को ज्ञान ज्योति से प्रकाशित करने हेतु यह महाविद्यालय कृत संकल्प है।

इस महाविद्यालय के विद्वान व्याख्यातागण एवं समर्पित कर्मचारी आपके जीवन को सही दिशा प्रदान करने में आपके सहायक होंगे।

इस महाविद्यालय में रोजगारोन्मुख कई पाठ्यक्रम एवं प्रकोष्ठ संचालित है जो आपके जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा तय करता है। आपके व्यक्तित्व को निखारने एवं छिपी प्रतिभाओं को अभारने में सांस्कृतिक एवं अकादमिक प्रतियोगिताएँ, खेलकूद की सुविधाएँ आपका सहयोग करेंगी। इस प्रकार यह एक ऐसा महाविद्यालय है जहाँ ज्ञान, व्यक्तित्व विकास एवं भविष्य निर्मात्री गतिविधियों की ऐसा त्रिवेणी संगम है जो सफलता के द्वार खोलता है। हमारे महाविद्यालय में प्रवेश लेने का निर्णय आपका बुद्धिमतापूर्ण निर्णय होगा और आप गर्व करेंगे कि आप राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संस्था में अध्ययनरत हैं।

आप इस महाविद्यालय में प्रवेश लें एवं ज्ञानार्जन कर अपने परिवार एवं समाज का गौरव बढ़ायें। मैं आपका महाविद्यालय प्रबन्ध समिति, संकाय सदस्यों, मंत्रालयिक कर्मचारियों और अपनी ओर से सकारात्मक ऊर्जा एवं सुरक्षित सम्पन्न इस महाविद्यालय में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ।

आपके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं सहित -

डॉ. शिवराम सिंह झाझड़िया

Recent Updates
  • महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - 10.01.2025 Full News
  • महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन - 08.01.2025 Full News
  • दो दिवसीय एन.सी.सी. कैडेट्स परीक्षीण क्लास की समाप्ति - 18.12.2024
  • साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर राष्टीय सेवा योजना के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन - 15.12.2024 Full News
  • तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन - 13.12.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन - 28.11.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ - 25.11.2024 Full News

COLLEGE At A GLANCE