About

PRINCIPAL'S MESSAGE

प्यारे छात्रों,

इन्सान की जिंदगी में छात्र जीवन बहुत महत्त्वपूर्ण होता है। जीवन के इला पड़ाव से तय होता कि आप जीवन में आगे किस लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे। यही वो समय होता है, जब कई छात्र शिक्षा और जीन में लक्ष्य के महत्त्व को पहचान लेते हैं और जीवन में कुछ बडा हासिल करने की और बढ़ते हैं।

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय का नाम ही यह बताने के लिए काफी है कि इस महाविद्यालय ने सदैव शिक्षा, अनुशासन और कर्तव्य निष्ठा जैसे गुणों से परिपूर्ण छात्र समाज और देश-दुनिया को उपलब्ध करवाएँ है।

नदी जब तक अनुशासन में रहती है, तब तक सब के लिए उपयोगी रहती है,
लेकिन यदि अनुशासन तोड़ दे, तो सबके लिए संकट बन जाती है,
इसी प्रकार आप का जीवन है, यदि आप अनुशासन में रहते हैं,
तो आप उपयोगी रहेंगे, अथवा सबके लिए समस्या बन जाएंगे।

जीवन में भला ऐसा कौन होगा जो सफल नहीं होना चाहता है। सफलता की कामना तो हर कोई करता है लेकिन वही लोग सफल होते हैं जो अपने देखे हुए सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। आज के जमाने में प्रत्येक छात्र अच्छे अर्को से पास होना चाहता है और वो हर डिग्री भी प्राप्त करना चाहता है लेकिन इसके लिए अपने अध्ययन में मेहनत ही आखिरी विकल्प होता है। अक्सर छात्रों को लेकर कहा भी जाता है:- "Student's Life is the Best Life सही मार्ग दर्शन के अभाव में अक्सर छात्र अपने जीवन के लक्ष्य से भटक जाते हैं और अपने छात्र जीवन को व्यर्थ ही गवां देते हैं लेकिन सही मायनो में यदि छात्र अपने जीवन में पूरी ईमानदारी से मेहनत करें तो निश्चित ही एक दिन सफलता उसका वरण करेगी।

नये शैक्षणिक सत्र की आप सभी छात्रों को हार्दिक शुभकामनाओं और शुभाशीर्वाद के साथ-

डॉ. राजेन्द्र चौधरी

Recent Updates
  • महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - 10.01.2025 Full News
  • महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन - 08.01.2025 Full News
  • दो दिवसीय एन.सी.सी. कैडेट्स परीक्षीण क्लास की समाप्ति - 18.12.2024
  • साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर राष्टीय सेवा योजना के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन - 15.12.2024 Full News
  • तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन - 13.12.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन - 28.11.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ - 25.11.2024 Full News

COLLEGE At A GLANCE