About

MESASGE FROM PRESIDENT

प्रिय छात्रों,

मैं विजय कुमार कोचर, अध्यक्ष श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध कार्यकारिणी समिति, इस महाविद्यालय में आपका स्नेहिल हृदय से स्वागत करता हूँ। यह महाविद्यालय मात्र एक शिक्षा प्रदान करने का स्थल ही नहीं है, वरन् एक सोच है। यह वह सोच है जो हमारे पूर्वज बाबा जी श्री शिवबक्श जी कोचर ने अपने कर-कमलों से सींची है। 1954 से स्थापित इस महाविद्यालय ने अपनी यात्रा पूर्व में छात्र-छात्राओं के दो प्राथमिक विद्यालयों के रूप में सन् 1907 से प्रारंभ की।

जैसे-जैसे समय का पहिया घूमता रहा, हमारा महाविद्यालय भी निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहा। इसी क्रम में बढ़ते हुए यह महाविद्यालय पहले स्नातक और फिर स्नातकोत्तर स्तर पर प्रोन्नत हुआ। वर्तमान में यह महाविद्यालय आयुक्तालय, राजस्थान सरकार से संबंद्ध तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त है। महाविद्यालय के पूर्व में अध्ययनरत विद्यार्थी देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर आसीन होकर अपना तथा संस्था का गौरव बढ़ा रहे हैं।

मैं आशा करता हूँ कि आप सभी भी इसी सिलसिले को आगे बढ़ायेंगें और स्वयं के साथ-साथ महाविद्यालय, समाज तथा देश को गौरवान्वित करेंगे। भावी जीवन में आपकी निरन्तर प्रगति की कामना के साथ सदैव आपका हितार्थी........

विजय कुमार कोचर

Recent Updates
  • महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के अन्तर्गत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन - 10.01.2025 Full News
  • महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन - 08.01.2025 Full News
  • दो दिवसीय एन.सी.सी. कैडेट्स परीक्षीण क्लास की समाप्ति - 18.12.2024
  • साइबर क्राइम जागरूकता विषय पर राष्टीय सेवा योजना के अन्तर्गत संगोष्ठी का आयोजन - 15.12.2024 Full News
  • तनाव प्रबंधन विषय पर एक प्रेरणात्मक व्याख्यान माला का आयोजन - 13.12.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन - 28.11.2024 Full News
  • महाविद्यालय में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ - 25.11.2024 Full News

COLLEGE At A GLANCE